आरक्षक भर्ती में साल्वर बैठाकर धांधली, ज्वाइनिंग पर हुआ फर्जीवाड़ा उजागर

सतना:आरक्षक भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा कर अपनी जगह साल्वर को बैठाकर परीक्षा पास करने वाला गौरव कुमार शर्मा ज्वाइनिंग के समय पकड़ में आ गया. मुरैना जिले के बेरई गिर्द निवासी 24 वर्षीय गौरव ने 2023 में आयोजित आरक्षक जनरल ड्यूटी व रेडियो शाखा परीक्षा में अपनी जगह किसी अन्य व्यक्ति को बैठाया था. परीक्षा पास करने के बाद गौरव सतना पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ज्वाइनिंग के लिए पहुंचा. दस्तावेज जांच और मेडिकल के दौरान आधार कार्ड की हिस्ट्री खंगालने पर संदेह हुआ. पता चला कि गौरव ने कई बार आधार में बदलाव कराए थे.

उप पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र बहादुर सिंह की जांच में यह सामने आया कि लिखित परीक्षा में गौरव की जगह साल्वर ने परीक्षा दी, जबकि मेडिकल और फिजिकल टेस्ट में गौरव खुद उपस्थित रहा। फोटो का मिलान करने पर फर्जीवाड़ा उजागर हो गया. पुलिस ने गौरव को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया और रिमांड पर लेकर पूछताछ जारी है. अब नौकरी के बजाय गौरव को जेल की हवा खानी पड़ रही है

Next Post

बाइक सवार दंपती को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, दोनों घायल

Sat Jun 14 , 2025
भिंड: शहर की भिंड-लहार रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ग्राम चपका नगरा, जिला मुरैना निवासी बृजेंद्र सिंह (48) अपनी पत्नी रुचि सिंह (44) के साथ बाइक से जालौन जा रहे थे, तभी मानपुरा गांव के पास स्थित पेट्रोल पंप के सामने एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी […]

You May Like