एयर इंडिया AI 171 दुर्घटना में 265 मौतों के बाद मनोरंजन जगत में मातम; कई प्रमुख कार्यक्रम स्थगित, सितारे मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।
मुंबई, 13 जून (वार्ता): अहमदाबाद में गुरुवार को हुए भीषण एयर इंडिया विमान हादसे, जिसमें 265 लोगों की जान चली गई, ने पूरे देश को गहरे सदमे में डाल दिया है। इस दुखद घटना का असर मनोरंजन जगत पर भी पड़ा है, जहां फिल्म सितारों ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कई पूर्व-निर्धारित कार्यक्रमों को रद्द या स्थगित कर दिया है। बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने अहमदाबाद त्रासदी के मद्देनजर एक महत्वपूर्ण इवेंट को कैंसिल कर दिया है, जबकि बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कन्नप्पा’ की ट्रेलर रिलीज को भी टाल दिया गया है।
सलमान खान इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग (ISRL) के ब्रांड एंबेसडर के तौर पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होने वाले थे, लेकिन हादसे की खबर मिलते ही आयोजकों ने इस इवेंट को रद्द करने का फैसला किया। ISRL और सलमान खान की ओर से जारी संयुक्त बयान में कहा गया, “जैसा कि हम सभी ने आज हुई दुखद घटना के बारे में सुना है। इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग और श्री सलमान खान इस कठिन समय में राष्ट्र के साथ एकजुटता से खड़े हैं। हमारी सभी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं प्रभावित परिवारों के साथ हैं। हमने संयुक्त रूप से इस कार्यक्रम को आगे की तारीख के लिए पुनर्निर्धारित करने का एक जिम्मेदार निर्णय लिया है।” वहीं, तेलुगु फिल्म ‘कन्नप्पा’ के निर्माताओं ने भी इंदौर में होने वाले अपने भव्य ट्रेलर लॉन्च इवेंट को स्थगित कर दिया है। फिल्म के नायक विष्णु मंचू ने ‘एक्स’ पर लिखा, “आज अहमदाबाद एयर इंडिया क्रैश में जान गंवाने वालों के लिए मेरा दिल टूट जाता है। गहरे शोक में, हम #Kannappa ट्रेलर रिलीज को एक दिन के लिए स्थगित कर रहे हैं और कल का इंदौर प्री-रिलीज़ इवेंट रद्द कर रहे हैं। इस अकल्पनीय रूप से कठिन समय में मेरी प्रार्थनाएं परिवारों के साथ हैं।” कई अन्य बॉलीवुड हस्तियों ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं, जिससे पूरी इंडस्ट्री इस दुख की घड़ी में एकजुट नजर आ रही है।