समधी को फंसाने के लिए रची साजिश, खुद फंस गया पूर्व टी आई, गिरफ्तार

नरसिंहपुर । जिले के करेली थाना क्षेत्र में सामने आए एक सनसनीखेज हत्याकांड में पुलिस ने सेवानिवृत्त पुलिस निरीक्षक शंकर लाल झारिया को गिरफ्तार किया है। झारिया ने अपने समधी को फंसाने की नीयत से एक बेसहारा व्यक्ति की हत्या करवाई और उसकी लाश समधी के खेत में स्थित गोदाम में फिकवा दी।

10 जून को खिरिया गांव में खेत में बने गोदाम से एक अज्ञात व्यक्ति की लाश बरामद हुई थी। प्रारंभिक जांच में पुलिस को कुछ संदिग्ध सुराग मिले और जब गहराई से विवेचना की गई तो पूरे मामले की परतें खुलती चली गईं। पुलिस को पता चला कि यह कोई सामान्य हत्या नहीं बल्कि एक सोची-समझी साजिश थी, जिसे पूर्व टीआई शंकर लाल झारिया ने अंजाम दिलवाया।

गांजा रखवाकर फँसाने की कोशिश नाकाम रही

सूत्रों के अनुसार, झारिया ने पहले 2 जून को अपने समधी के घर पर गांजा रखवाया था, जिससे वह नशा तस्करी के आरोप में फँस जाए, लेकिन करेली पुलिस को यह साजिश समझ में आ गई थी और उन्होंने मामला दबा दिया। योजना विफल होने के बाद झारिया ने हत्या की साजिश रच डाली।

जानकारी के अनुसार, झारिया के खिलाफ उसकी बहू द्वारा दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया गया है। यही नहीं, इस मामले में झारिया समेत उसके परिवारजनों पर भी केस दर्ज है। इसी रंजिश के चलते वह अपने समधी को भी सबक सिखाना चाहता था।

अश्लील वीडियो हो चुका वायरल

झारिया पूर्व में भी विवादों में रह चुका है। थाना प्रभारी रहते हुए उसका एक अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिससे वह चर्चाओं में आ गया था।

पुलिस ने किया गिरफ्तार, जांच जारी

पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर पूर्व टीआई शंकर लाल झारिया को गिरफ्तार कर लिया है और उससे हत्या व साजिश के संबंध में पूछताछ की जा रही है। यह मामला पुलिस विभाग की साख पर भी सवाल खड़े करता है कि कैसे एक पूर्व अधिकारी अपराधों की पटकथा लिखता रहा।

Next Post

आंधी में दुकान पर गिरी मकान की दीवार, तीन लोगों की मौत

Fri Jun 13 , 2025
ग्वालियर। जिले में भीषण गर्मी से झुलस रहे लोगों को शुक्रवार की देर शाम बारिश की राहत लेकर आई। वहीं दूसरी तरफ तेज आंधी और बारिश के चलते एक मकान ढह गया। मकान के बगल में दूध डेयरी की दुकान थी। मकान की दीवार उसी दुकान पर गिरी है। जिसमें […]

You May Like