इन्दौर:निगम आयुक्त ने आज झोन 7 में निरंजनपुर और ड्रीम सिटी कॉलोनी का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने लेफ्ट टर्न चौड़ीकरण कार्य जल्दी पूरा करने और नाले की रिटर्निग वॉल धंसने पर बेरिकेटिंग करने के निर्देश दिए.
आयुक्त वर्मा द्वारा झोन 7 के अंतर्गत ड्रीम सिटी कॉलोनी में नाले कि रिटेनिंग वॉल क्षतिग्रस्त हो गई. जनता की सुरक्षा के लिए नाले की क्षतिग्रस्त वॉल के पास बेरिकेटिंग करने के आदेश दिए
