अहमदाबाद विमान हादसे पर यादव ने जताया दुख

भोपाल, 12 जून (वार्ता) गुजरात के अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे को लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दु:ख व्यक्त करते हुए ईश्वर से सभी यात्रियों के कुशल होने की कामना की है।
डॉ यादव ने एक्स पोस्ट में कहा कि अहमदाबाद में यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार अत्यंत दुखद एवं हृदय
विदारक है। बाबा महाकाल से सभी यात्रियों और विमान दल के सकुशल होने की प्रार्थना है।
इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और लोकसभा सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने इस हादसे के बाद अपने सभी कार्यक्रम रद्द करने की घोषणा की है।
श्री शर्मा के कार्यालय की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार अहमदाबाद प्लेन हादसे की दुखद घटना के चलते श्री शर्मा ने आज के अपने सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिए हैं।
वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी हादसे पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडया पर कहा, ”अहमदाबाद से लंदन (गैटविक) एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरने वाले एयर इंडिया के B787 ड्रीम-लाइनर विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की दुखद सूचना प्राप्त हुई! मैं यात्रियों की कुशलता के लिए, प्रभु से प्रार्थना करता हूं!”

Next Post

खनिज के अवैध खनन के मामले में 03 ट्रेक्टर-ट्रॉली जब्‍त

Thu Jun 12 , 2025
गुना,12 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के गुना जिले की चांचौड़ा तहसील के बडपुरा गांव में पुलिस और खनिज विभाग की टीम ने नदी से खनिज (रेत) के अवैध खनन के मामले में 03 ट्रेक्टरट्रालियां जब्त की हैं। आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिले की चांचौड़ा तहसील के ग्राम बडपुरा में नदी से […]

You May Like