पंचायत सीज़न 4 का ट्रेलर रिलीज

मुंबई, 11 जून (वार्ता) वेबसीरीज पंचायत सीज़न 4 का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
प्राइम वीडियो ने आज ‘पंचायत सीजन 4’ का जबरदस्त और मजेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया है। यह शो 24 जून से स्ट्रीम होगा। ‘पंचायत सीजन 4’ को द वायरल फीवर ने प्रोडयूस किया है। इस सीजन को दीपक कुमार मिश्रा और चंदन कुमार ने मिलकर बनाया है, स्क्रिप्ट लिखी है चंदन कुमार ने, और दीपक कुमार मिश्रा और अक्षत विजयवर्गीय ने निर्देशन किया है।
शो में एक बार फिर जीतेन्द्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, सान्विका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा जैसे शानदार कलाकार नजर आएंगे ।
नीना गुप्ता ने कहा,मंजू देवी का किरदार निभाना मेरे लिए बहुत संतोषजनक रहा है, खासकर इसलिए क्योंकि वो आज के समय की सबसे पसंदीदा और लोगों से जुड़ने वाली किरदारों में से एक बन चुकी है। हर सीजन के साथ उसे एक हिचकिचाती प्रधान से फुलेरा की आवाज़ बनते देखना बेहद रोमांचक रहा है। ‘पंचायत’ हर नए चैप्टर में सिर्फ गांव की ज़िंदगी को ही नहीं, बल्कि हर किरदार की ग्रोथ को और गहराई से दिखाता है। सीजन 4 में कई अनपेक्षित मोड़ हैं, जो कहानी को और भी दिलचस्प बनाते हैं। ट्रेलर तो बस झलक है, असली मज़ा तो अब शुरू होगा और वह भी मस्ती, ताज़गी और सरप्राइज़ से भरपूर!
जीतेन्द्र कुमार ने कहा,पंचायत एक ऐसी कहानी है जो हर जगह, हर उम्र और हर तरह के दर्शकों को जोड़ती है। इसका ह्यूमर, सादगी और जमीन से जुड़े किरदारों ने इसे एक कल्चरल फेनॉमिना बना दिया है और हमें खुशी है कि हम इस सीरीज़ का एक और मजेदार सीज़न ला रहे हैं। इस टीम के साथ काम करना हमेशा घर जैसा लगता है, यहां भरोसा है और कहानियों से प्यार है जो स्क्रीन पर भी नजर आता है। इस नए सीज़न में फुलेरा से फिर ढेर सारी मस्ती, अपनापन और हलचल मिलने वाली है। ट्रेलर में जो मस्ती झलक रही है, उससे भी ज्यादा मज़ा आगे आने वाला है, और मैं इंतज़ार कर रहा हूं यह देखने के लिए कि लोग इसे कैसे पसंद करेंगे।

Next Post

13 जून से जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी फिल्म केसरी चैप्टर 2

Wed Jun 11 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, 11 जून (वार्ता) धर्मा प्रोडक्शंस, केप ऑफ गुड फिल्म्स और लियो मीडिया कलेक्टिव द्वारा निर्मित और करण सिंह त्यागी निर्देशित फिल्म केसरी चैप्टर 2 13 जून से जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। अक्षय कुमार, आर. माधवन और […]

You May Like