13 जून से जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी फिल्म केसरी चैप्टर 2

मुंबई, 11 जून (वार्ता) धर्मा प्रोडक्शंस, केप ऑफ गुड फिल्म्स और लियो मीडिया कलेक्टिव द्वारा निर्मित और करण सिंह त्यागी निर्देशित फिल्म केसरी चैप्टर 2 13 जून से जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।
अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे जैसे सितारों से सजी फिल्म केसरी चैप्टर 2 ,13 जून से जियोहॉटस्टार पर विशेष रूप से स्ट्रीम होगी।करण सिंह त्यागी द्वारा निर्देशित और धर्मा प्रोडक्शंस, केप ऑफ गुड फिल्म्स और लियो मीडिया कलेक्टिव में हीरू यश जौहर, अरुणा भाटिया, करण जौहर, अदार पूनावाला, अपूर्व मेहता, अमृतपाल सिंह बिंद्रा और आनंद तिवारी द्वारा निर्मित यह फिल्म जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद की पृष्ठभूमि पर आधारित है। इस फिल्म की कहानी वकील सी शंकरन नायर के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्‍होंने ताकतवर ब्रिटिश साम्राज्य को अदालत में घसीटा था। वह इस सच्चाई को उजागर करना चाहते थे कि यह हत्‍याकांड एक जानबूझकर किया गया नरसंहार था।इस फिल्म में अक्षय कुमार ने सी.शंकरण का किरदार निभाया है,जो जलियांवाला बाग हत्याकांड की सच्चाई को उजागर करने के लिए ब्रिटिश राज के खिलाफ लड़ता है। वहीं, आर माधवन वकील नेविल मैककिनले की भूमिका में हैं जबकि अनन्या पांडे ने वकील दिलरीत गिल का किरदार निभाया है।
अक्षय कुमार ने कहा, केसरी चैप्टर 2 एक असाधारण व्यक्ति की कहानी है, जिसने इतिहास के सबसे काले क्षणों में से एक के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए सब कुछ जोखिम में डालते हुए एक साम्राज्य के खिलाफ खड़ा होना चुना। सी. शंकरन नायर का किरदार निभाना एक बेहद विनम्र अनुभव था, यह याद दिलाता है कि कैसे साहस और दृढ़ विश्वास सबसे शक्तिशाली शक्तियों को भी हिला सकते हैं। यह फिल्म सिर्फ एक कोर्टरूम ड्रामा नहीं है। यह सच्चाई, प्रतिरोध और भारत की भावना को श्रद्धांजलि है। मुझे गर्व है कि सिनेमाघरों में सफल प्रदर्शन के बाद, यह शक्तिशाली कहानी अब और भी अधिक दर्शकों तक पहुँचेगी क्योंकि यह 13 जून से जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।
आर. माधवन ने कहा, केसरी चैप्टर 2 सिर्फ एक फिल्म से कहीं अधिक है। मैं दर्शकों को 13 जून से जियोहॉटस्टार पर इस कोर्टरूम को देखने के लिए उत्साहित हूं।

Next Post

US CHN व्यापार विवाद सुलझने की ओर;जिनेवा सहमति लागू करने पर सहमति

Wed Jun 11 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email वाशिंटन । टैरिफ वॉर के बाद अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक विवाद सुलझने की दिशा में ठोस पहल हुई है। दोनों देशों के शीर्ष अधिकारियों ने घोषणा की है कि वे व्यापारिक सहयोग को बढ़ाने के […]

You May Like