यमन में 177 अफ्रीकी प्रवासियों को बचाया गया

अदन, 10 जून (वार्ता) यमन के सुरक्षा बलों ने सोमवार को रेड सी तट के बाब अल-मंडब क्षेत्र में मानव तस्करी गिरोह से 177 अफ्रीकी प्रवासियों को बचाया, जिसमें कई महिलाएं भी शामिल थीं।

यहां के एक सुरक्षा सूत्र ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि यमन के सरकारी बलों ने तैज प्रांत के धुबाब तटीय जिले में मानव तस्करी नेटवर्क से कई इथियोपियाई प्रवासियों को मुक्त कराया। यह बचाव अभियान बाब अल-मंडब से लेकर प्रांत लाहज के रस अल-अरह तटीय क्षेत्र तक फैले एक व्यापक सुरक्षा ऑपरेशन का हिस्सा था।

सूत्रों के अनुसार यमन की पश्चिमी तटरेखा पर अफ्रीकी और यमनी तस्करों के सहयोग से मानव तस्करी के नेटवर्क सक्रिय हैं। ये गिरोह नाव से आये अवैध प्रवासियों को अपहरण कर निजी ठिकानों में कैद कर उनका शोषण करते हैं।

यमनी न्यूज एजेंसी दो दिसंबर ने इस सुरक्षा अभियान की पुष्टि करते हुये, इसे मानव तस्करी के खिलाफ जारी मुहिम का हिस्सा बताया।

पश्चिमी तटीय सुरक्षा क्षेत्र के कमांडर ब्रिगेडियर जनरल मुजाहिद अल-हजौरा ने कहा,“इस अभियान में धुबाब के विभिन्न हिस्सों में तस्करों की ओर से इस्तेमाल किये जाने वाले ठिकानों और हिरासत स्थलों को निशाना बनाया गया तथा 123 पुरुषों और 54 महिलाओं को सफलतापूर्वक मुक्त कराया गया।”

 

 

Next Post

राज मर्डर: खुलासा,सोनम 25 मई को इंदौर आकर प्रेमी राज के घर रही

Tue Jun 10 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर।राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब तक का सबसे बड़ा खुलासा हुआ है. सोनम रघुवंशी पति की हत्या के बाद 25 मई को शिलॉन्ग से सिलीगुड़ी के रास्ते ट्रेन से इंदौर पहुंची थी. इंदौर में वह अपने प्रेमी […]

You May Like