इंदौर: विजयनगर थाना क्षेत्र में एक युवक की सिर कुचलकर हत्या कर दी गई. वारदात को मृतक की पत्नी के पूर्व प्रेमी ने अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.मृतक की पहचान गगन पिता अशोक केवट के रूप में हुई है, जो मूलतः लाहिया कॉलोनी का रहने वाला था. वह अपनी पत्नी रानी के साथ अपोलो अस्पताल के सामने एक खाली प्लॉट पर झोपड़ी बनाकर रह रहा था. पुलिस जांच में सामने आया है कि दो-तीन दिन पहले रानी का पूर्व प्रेमी देवेंद्र उर्फ छोटू (निवासी अशोकनगर) वहां आया था. सोमवार रात गगन और देवेंद्र ने साथ बैठकर शराब पी.
इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते झगड़े में बदल गई. झगड़े के दौरान देवेंद्र ने पास में पड़ा पत्थर उठाकर गगन के सिर पर वार कर दिया. गगन की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही विजयनगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भिजवाया. आरोपी देवेंद्र को घटनास्थल से हिरासत में ले लिया है और उससे हत्या के कारणों को लेकर पूछताछ जारी है. विजयनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.