जून में तीन महीने का राशन एक मुश्त मिलेगा

जबलपुर:जिले के सभी पात्र परिवारों को माह जून में जून, जुलाई एवं अगस्त के राशन का वितरण एक मुश्त किया जायेगा। ज्ञात हो कि वर्षा काल के दौरान राशन सामग्री के परिवहन, भंडारण एवं वितरण में आने वाली कठिनाइयों के निराकरण के मद्देनजर राज्य शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के सभी पात्र परिवारों को माह जून से लेकर अगस्त माह तक का राशन एक मुश्त वितरण करने के निर्देश दिए गये हैं।

सहायक आपूर्ति अधिकारी संजय खरे ने बताया कि राज्य शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता सरंक्षण संचालनालय के इस निर्देशानुसार जिले के सभी शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालकों को अपनी राशन दुकान के बाहर इस संबंध में फलैक्स अथवा बैनर लगाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। सहायक आपूर्ति नियंत्रक ने बताया कि हितग्राहियों को माह जून में पीओएस मशीन पर तीन बार बायोमेट्रिक सत्यापन के बाद तीन माह का एकमुश्त राशन प्राप्त होगा। खरे ने सभी हितग्राहियों से परिवार के शेष सदस्यों की ई-केवायसी अनिवार्य रूप से करा लेने का आग्रह किया है। उन्होंने हितग्राहियों से एसएमएस के माध्यम से मोबाइल पर प्राप्त सूचना से वितरित राशन सामग्री का मिलान करने एवं राशन सामग्री प्राप्त करते समय पीओएस मशीन से जारी पॉवती प्राप्त करने की सलाह भी दी है।

Next Post

राजा मर्डर: आनंद का मेडिकल, रिमांड के लिए कोर्ट में पेशी की तैयारी

Tue Jun 10 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर: बहुचर्चित राजा हत्याकांड मामले में फरार चल रहे चौथे आरोपी आनंद को पुलिस ने मंगलवार सुबह मेडिकल के लिए अस्पताल पहुंचाया. उसे क्राइम ब्रांच और शिलांग पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया था. पुलिस सूत्रों […]

You May Like