सतना: शहर के सेमरिया चौक से सटी चौपाटी क्षेत्र में चाकू से प्राणघातक हमला करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।पंकज चौधरी को चाकू मारकर घायल कर देने की घटना रविवार को सामने आई थी। प्रकरण दर्ज कर विवेचना कर रही कोलगवां पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली।
जिसके आधार पर आऱोपी शैलेन्द्र उर्फ बेटा सिंह परिहार पिता रघुपति सिंह उम्र 42 साल निवासी ग्राम बरेठिया को दस्तयाब कर घटना के संबंध में पूछताछ की गई। जिसने बताया कि मैंने अपने साथी जीतू कोल व चुक्का कुशवाहा के साथ घटना को अंजाम दिया हैं जिसे गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया हैं व आरोपी प्रदीप उर्फ चुक्का कुशवाहा पिता पप्पू कुशवाहा उम्र 24 साल निवासी टिकुरिया टोला को भी गिरफ्तार कर लिया गया।