ननि के 7 दमकल वाहनों ने 2 घंटे में पाया काबू
सतना:शहर के गहरा नाला क्षेत्र में सोमवार शाम एक टायर गोदाम में भीषण आग लगने से हडकंप मच गया। आग इतनी भयावह थी कि इसके काले धुएं के गुबार शहर के हर कोने से दिखाई दे रहे थे। घटना कोलगवां थाना क्षेत्र के डिग्री कॉलेज के ठीक सामने स्थित एक रबड़ गोदाम में हुई। नगर निगम के दमकल विभाग को शाम के समय सूचना मिली कि गहरा नाला में आग लग गई है। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग बुझाने की प्रक्रिया शुरू की। आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि नगर निगम की सात दमकल गाडियाों को लगातार 15 चक्कर लगाने पड़े। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शाम 7 बजे आग पर काबू पाया जा सका।
लगी तमाशबीनों की भीड़
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग ने गोदाम को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया था, जिससे आसपास के इलाकों में भी दहशत का माहौल बन गया। काले धुएं के कारण वातावरण में प्रदूषण की स्थिति उत्पन्न हो गई। गोदाम में रखे टायर और रबड़ के सामान ने आग को और भडकाने का काम किया, जिससे दमकल कर्मियों को आग पर नियंत्रण पाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। रही सही कसर वहां पर लगी तमाशबीनों की भीड़ ने पूरी कर दी।