सतना: औद्योगिक क्षेत्र वार्ड क्रमांक 19 में अज्ञात व्यक्ति द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के आसपास दीवार बनाकर अवैध अतिक्रमण करने की शिकायत पर
राजस्व विभाग, नगर निगम और उद्योग विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध निर्माण को हटा दिया। इस दौरान प्रतिमा को सुरक्षित रखने के लिए कोलगांवा थाने को सौंप दिया गया।
कार्रवाई के दौरान पास ही बने अन्य अतिक्रमण, जिसमें विरेंद्र कुमार द्वारा नाली पर बनाया गया अवैध निर्माण और गुमटी शामिल थे, को भी हटाया गया। साथ ही, विंध्य चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यालय के बगल के अतिक्रमण को भी ध्वस्त किया गया।