नीमच। नगर के सरकारी गल्र्स पीजी कॉलेज में हो रहे नवाचारों की गूंज प्रदेश भर में हो रही है। यूथ रेडक्रॉस के तहत नीमच के गल्र्स कॉलेज ने प्रदेश भर में सबसे ज्यादा अंशदान दिया है। राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एनके डपकरा को भोपाल में सम्मानित किया।
शासकीय सीताराम जाजू कन्या स्नोतकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एनके डपकरा द्वारा कॉलेज में किए गए नवाचारों की राजभवन में खूब चर्चा हुई। प्रिंसिपल ने कॉलेज में एडमिशन लेने वाली हर छात्रा का हेल्थ कार्ड बनवाने की शुरुआत की। इस मुहिम को तीन साल हो चुके हैं। यही नहीं कॉलेज में पढऩे वाली किसान परिवारों की छात्राओं से उनके खेतों की मिट्टी मंगाकर सॉइल टेस्टिंग कराई और मृदा कार्ड जारी कराकर यह बताया कि किस छात्रा के खेत में कौन से तत्व की कमी है।
प्रार्थना सभा में बेहोश होकर गिर जाती थीं छात्राएं
गल्र्स पीजी कॉलेज के प्रिंसिपल एनके डपकरा ने बताया कि, हमने अपने कॉलेज में डेली प्रार्थना और राष्ट्रगान की व्यवस्था लागू की है। इसी प्रार्थना सभा में छात्राएं स्वयं करंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान से जुड़े सवाल पूछती हैं। जो सही जवाब देती हैं। उस छात्रा को कॉलेज की ओर से सम्मानित भी किया जाता है। इसी राष्ट्रगान के दौरान तीन-चार साल पहले हमने देखा कि, कुछ छात्राएं बेहोश होकर गिर जाती थीं। हमने इसका कारण जानने की कोशिश की तो समझ आया कि छात्राओं का खान-पान और स्वास्थ्य ठीक नहीं हैं।
फिर हमने जिला अस्पताल के डॉक्टरों से सलाह लेकर छात्राओं का हेल्थ कार्ड बनाने का फैसला किया। एडमिशन लेते ही पहले साल छात्रा की तमाम जांचें कराकर उसका हेल्थ कार्ड इश्यू किया और हर साल उसकी हेल्थ स्क्रीनिंग कराई।
प्राचार्य डॉ. एन के ड़पकरा ने बताया, राज्यपाल महोदय ने यूथ रेडक्रॉस अंशदान के मामले में हमारा कॉलेज पूरे मध्य प्रदेश में सबसे आगे रहा है। इसका एक सर्टिफिकेट उन्होंने देकर हमें सम्मानित किया है।