सीआरपीएफ की सुरक्षा में जारी कार्रवाई
इंदौर। कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री के चंदन नगर स्थित निवास पर ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की बड़ी कार्रवाई जारी है। मुंबई से पहुंचे ईडी के अधिकारियों की टीम सीआरपीएफ जवानों की सुरक्षा के बीच छानबीन कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, अधिकारी दोपहर से ही मौके पर डटे हुए हैं और घर के भीतर गहन जांच चल रही है।
यह कार्रवाई क्यों की जा रही है और किन मामलों से जुड़ी है, इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन इस घटना से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस और विपक्षी दलों की ओर से जल्द प्रतिक्रिया आने की संभावना है।