ओलंपिक-डे रन में झलका उत्साह,खिलाडिय़ों के साथ दौड़े जनप्रतिनिधि

जागरूकता दौड़ में प्रथम आए 10 खिलाडिय़ों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया

 

नवभारत न्यूज

खंडवा। ओलंपिक खेलों के प्रति जनता के मध्य जागरूकता लाने के उद्देश्य से रविवार को जिला ओलंपिक संघ खंडवा के तत्वाधान में ओलंपिक डे रन का आयोजन किया गया। इस दौड़ में खेल संस्कृति के विकास का संकल्प लेकर खिलाडिय़ों सहित जनप्रतिनिधियों ने भी दौड़ लगाई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर अमृता अमर यादव ने खंडवा नगर में खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए खेल संसाधनों में वृद्धि, अधोसंरचना विकास हेतु हर संभव प्रयास करने की बात कही।

भाजपा जिलाध्यक्ष सेवादास पटेल, जिला महामंत्री राजेश तिवारी एवं जनजातीय कार्य विभाग के परियोजना प्रशासक विवेक पांडेय ने भी संबोधित कर खेल एवं खिलाडिय़ों के सर्वांगीण विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाई।

सभी अतिथियों ने इस जागरूकता दौड़ में प्रथम आए 10 खिलाडिय़ों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया एवं जिले में खेल संस्कृति के विकास के लिए कर रहे सकारात्मक प्रयासों के लिए खेल प्रशिक्षकों सहित युवाओं को सेना भर्ती के लिए तैयार कर रहे एक्स आर्मीमेन अनिल पाटिल एवं कैलाश जमरे का अभिनंदन किया।

संस्था सचिव पीयूष शर्मा कैलाशी ने बताया कि हर वर्ष 23 जून को दुनिया अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस मनाती है, यह दिन ओलंपिक आंदोलन के मूल्यों को बढ़ावा देने और खेल और शारीरिक गतिविधियों में भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए समर्पित है। इसका उद्देश्य पूरे विश्व के लोगों को ओलंपिकवाद की भावना को अपनाने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने खेल भावना को बनाए रखने और उसे बढ़ाने की शपथ सभी खिलाडिय़ों को दिलवाई।

इस अवसर पर ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष धीरज बरोले, कुश्ती संघ सचिव राजेन्द्र पांजरे, ताइक्वांडो संघ सचिव नागेश वालंजकर, अंकित पांजरे, अनिल बाहेती, वीरेंद्र डोडे, कराटे प्रशिक्षक नेहा यादव, फुटबॉल प्रशिक्षक कृष्णा बंसल, एथेलेटिक्स प्रशिक्षक नितेश यादव, रामसिंह खरारे, बास्केटबॉल प्रशिक्षक लक्की कुमरावत सहित सैकड़ों खिलाड़ी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संघ के उपाध्यक्ष चेतन गौहर ने किया एवं आभार पीयूष शर्मा ने माना।

Next Post

पीएससी की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न, शहर के 4 केंद्रों के 68 कक्षों में 1868 दर्ज परीक्षार्थियों में 1354 परीक्षार्थी हुए शामिल 

Sun Jun 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज दमोह.मप्र लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा आयोजित राज्य सेवा व राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 का आयोजन शहर के चार स्कूल सहित कालेज के 68 कक्षों में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई. दमोह कलेक्टर […]

You May Like