नवभारत न्यूज
दमोह.मप्र लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा आयोजित राज्य सेवा व राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 का आयोजन शहर के चार स्कूल सहित कालेज के 68 कक्षों में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई. दमोह कलेक्टर श्री कोचर और पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी के निर्देशन में पुलिस-प्रशासन तैनात रहा. बारीकी से परीक्षार्थियों की जांच की गई. तभी प्रवेश दिया गया. बताया गया की समस्त परीक्षा केंद्र पर कानून व्यवस्था बनाए रखे जाने हेतु कार्यपालन दंडाधिकारी तथा पुलिस बल तैनात रहा. दमोह शहर के जेपीबी स्कूल में नायब तहसीलदार महेंद्र प्रताप उदेनिया और सब इंस्पेक्टर विक्रम सिंह के साथ पुलिस बल, एमएलबी स्कूल में नायब तहसीलदार, कोतवाली से सब इंस्पेक्टर चंदन सिंह निरंजन के अलावा पुलिस बल, तो वहीं उत्कृष्ट विद्यालय दमोह में भी सब इंस्पेक्टर श्री राजोरिया सहित काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था और नायब तहसीलदार रघुनंदन चतुर्वेदी व्यवस्था देख रहे थे. तो वहीं कमला नेहरू महिला महाविद्यालय दमोह में एडीएम मीना मसराम, एएसपी संदीप मिश्रा, एसडीएम पथरिया एनके चौरसिया, डिप्टी कलेक्टर ब्रजेश सिंह, तहसीलदार मोहित जैन,तहसीलदार रॉबिन जैन बटियागढ़, नायब तहसीलदार योगेंद्र चौधरी, सब इंस्पेक्टर शिवांगी गर्ग, जिला शिक्षा अधिकारी एसके नेमा,अर्चना जैन प्राचार्य के अलावा पुलिस बल मौजूद रहा. यह परीक्षा पहली शिफ्ट में 10 बजे से शुरू हुई थी. जो 12 बजे तक और दोपहर में दूसरी शिफ्ट 2:15 बजे से प्रारंभ हुई, जो 4:15 तक जारी रही.