दोराहा: राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित दोराहा जोड़ पर बीती रात बाइक सवार दो युवकों को एंबुलेंस ने टक्कर मार दी. जिससे एक युवक की मौत हो गई. वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है. बताया जा रहा है कि दोनों ही युवक शादी समारोह से घर लौट रहे थे तभी यह घटनाक्रम हुआ है.जानकारी के अनुसार दोराहा जोड़ पर अंडर ब्रिज का कार्य चल रहा है. अंडर ब्रिज के कार्य में लापरवाही देखी जा रही है.
न कोई सिग्नल न ही कोई डिवाइड क्रॉसिंग के लिए बनाया गया है. इस कारण से यह हादसा बताया घटित हुआ है. दोनों ही युवक दोराहा थाना क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं. मृतक का नाम विशेष जाटव एवं दूसरा घायल युवक झुग्गा उर्फ युग आ. दुर्गाप्रसाद जाटव दोराहा निवासी बताए जा रहे हैं. एसडीओपी पूजा शर्मा ने बताया कि एम्बुलेंस भोपाल मरीज छोड़कर वापस जा रही थी.
दोराहा जोड़ के पास जलसा गार्डन के सामने हाईवे पर सामने जा रही मोटर सायकल को टक्कर मार दी थी. घायल विशेष जाटव पिता कमल सिंह जाटव निवासी झरखेड़ा तथा घायल झूग्गा उफऱ् युग पिता दुर्गाप्रसाद जाटव को दुर्घटना के बाद दोनों को एंबुलेंस भोपाल ले गई थी आज सुबह विशेष जाटव की मृत्यु हो गई. घायल झूग्गा उर्फ युग पिता दुर्गाप्रसाद जाटव का उपचार जारी है. एम्बुलेंस हरियाणा की है. उसे थाना दोराहा पर खड़ी करा दी है.
