भोपाल- ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस अब प्रतिदिन चलेगी

भोपाल, 23 मई (वार्ता) रेलवे ने ग्वालियर-भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस की सेवा को पांच दिन से बढ़ाकर प्रतिदिन किए जाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 26 मई से प्रतिदन चलेगी।
पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) के भोपाल रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि यात्रियों की सुविधा और मांग को ध्यान में रखते हुए ट्रेन सेवाओं में लगातार सुधार किया जा रहा है। इसी क्रम में ट्रेन संख्या 12197/12198 ग्वालियर-भोपाल-ग्वालियर एक्सप्रेस (भोपाल इंटरसिटी) की सेवा को 5 दिन से बढ़ाकर प्रतिदिन किए जाने की घोषणा की गई है। यह गाड़ी अभी तक सप्ताह में 5 दिन (बुधवार और रविवार को छोड़कर) संचालित होती थी। अब यह गाड़ी 26 मई से ग्वालियर और भोपाल दोनों दिशाओं से प्रतिदिन चलाई जाएगी। इससे रेल यात्रियों को यात्रा के लिए अधिक विकल्प उपलब्ध होंगे तथा आवागमन भी और अधिक सुगम होगा।
यह ट्रेन दोनों दिशाओ में ग्वालियर जंक्शन, मोहन, शिवपुरी, कोलारस, बदरवास, गुना, शाढोरा गांव, अशोक नगर, पिपराइगांव, मुंगावली, बीना जंक्शन, गंज बासौदा, विदिशा और भोपाल जंक्शन पर ठहराव लेगी।

Next Post

मध्यप्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान

Fri May 23 , 2025
भोपाल, 23 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के प्रमुख शहरों का आज का तापमान इस प्रकार रहा । शहर अधिकतम न्यूनतम ( डिग्री सेल्सियस में ) भोपाल …………36.0………23.2 इंदौर …………. 34.4……….24.1 ग्वालियर………..40.2 ……..28.0 जबलपुर………….38.2……….26.0 रीवा …………….38.6………..25.4 सतना ………….39.0………..27.5 Facebook Share on X LinkedIn WhatsApp Email Copy Link

You May Like