पथरिया/दमोह:पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग से संयुक्त आयुक्त (प्रशां) राकेश कुमार शुक्ला जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को जिले के भ्रमण पर थे. विकासखंड दमोह में ग्राम पंचायत बम्होरी में कूप रिचार्ज का निरीक्षण कर बांदकपुर में भगवान श्री जागेश्वरनाथ मंदिर में दर्शन कर बांदकपुर प्राचीन बावड़ी का निरीक्षण भी कर आजीविका मिशन के जागेश्वरनाथ सीएएफ की दीदीयों से मुलाकात कर उनके द्वारा किए जा रहे.
गतिविधि आधारित कार्यों का निरीक्षण किया तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. वहां से रवाना होकर आनु ग्राम पंचायत में कूप रिचार्ज कार्य का अवलोकन किया. इसके उपरांत विकासखंड बटियागढ़ की ग्राम पंचायत लुकायन व खिरिया असली में खेत तालाब व पूर्व से प्रगतिरत जल संग्रहण और भूजल संवर्धन के कार्यों को कार्यों का अनुश्रवण किया.