ग्वालियर: तपती धूप, पैरों में सादा चप्पल और मन मे सनातन जाग्रति का संकल्प लिए भगवान केदारनाथ धाम तक पैदल यात्रा पर निकल पड़ा एक युवक। दतिया में मां पीतांबरा शक्तिपीठ है। यहीं पास के ही गौमुख धाम नेकौरा के रहने वाले राहुल रावत केदारनाथ धाम की यात्रा पर पैदल निकल पड़े हैं। वे 850 किलोमीटर लंबी पैदल यात्रा पर निकले है।
12 वीं पास राहुल ने दतिया में मां पीतांबरा का आशीर्वाद लेकर केदारनाथ धाम यात्रा को शुरू किया है। राहुल अपनी यात्रा के 15वे दिन ग्वालियर पहुंचे। राहुल की यात्रा की एक खासियत यह भी है कि वह आराम सिर्फ रास्ते में आने वाले मंदिर पर ही करते हैं। वहीं मंदिर पर ठहराव के दौरान राहुल मंदिरों की साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश भी देते हैं।
कहा- आज का युवा मोबाइल में डूब गया
राहुल का कहना है कि आज का युवा धर्म से दूर जाता जा रहा है। जबकि भारत ऋषि मुनियों का देश है। आज का युवा मोबाइल की दुनिया मे डूब गया है। मोदी ने सनातन जागृति का काम किया है। ऐसे में वह भी युवाओं को जागरूक करने पैदल यात्रा पर निकले हैं।राहुल का कहना है कि वह पैदल यात्रा कर एक महीने बाद हरिद्वार पहुंचेंगे। जहां से वह पैदल कांवड़ यात्रा के साथ आगे बढ़ेंगे। आने वाले 03 महीने बाद वह बाबा केदारनाथ धाम पहुंचेंगे। जहां कांवड़ में लाए गए गंगाजल उन्हें अर्पित करेंगे।
