जबलपुर: रांझी थाने में बयान देने पहुंंचे एक युवक की अचानक तबियत बिगड़ गई जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।सूत्रों के मुताबिक नरसिंह नगर निवासी मनोज दुबे मकान को गिरवी रखने के बाद बैंक से ऋण लिया था, इसके बाद मकान को बेच दिया था। बैंक कर्मचारी मकान खरीदने वाले को परेशान कर रहे थे जिसकी शिकायत मकान मालिक ने की थी।
इसी मामले में मनोज दुबे को रांझी पुलिस ने बुलाया था। शुक्रवार को वह बयान देने पहुंंचा था। शुक्रवार दोपहर जब उसके पुलिस अधिकारी द्वारा बयान लिए जा रहे थे तभी उसकी अचानक तबियत बिगड़ गई थी और बेहोश हो गया। दो बजे उसे आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। युवक की मौत कैसे और किन कारणों से हुई इसका पता नहीं चल सका है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला साफ हो सकेगा।
