श्योपुर:श्योपुर में रेत पर अवैध वसूली से जनता परेशान है। लगातार महंगी हो रही बजरी लोगों की पहुंच से दूर होती जा रही है। ग्रामीण बोले कि शिकायतों के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।गांवों की सड़के खराब कर दी है।
कुछ भी कहने पर ट्रैक्टर चालक गालियां देते हैं। ट्रैक्टर चालक तेज आवाज में साउंड बजाते निकलते हैं। कांग्रेस ने कहा कि सामरसा चौकी दुधारू गाय की तरह है।हर जगह वसूली से लोगो को रेत महंगी मिल रही है। भाजपा सांसद शिवमंगल सिंह का कहना है कि अभी रेत खनन पर रोक है। कांग्रेस बदनाम कर रही है।
