विकास कार्यों का श्रीगणेश करने कल आएंगे सीएम व केन्द्रीय मंत्री

सीहोर. करोड़ों रुपए के विकास कार्य को गति देने के लिए सीएम डॉ. मोहन यादव, केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को पीजी कालेज में दोपहर को कार्यक्रम में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री डॉ. यादव व श्री चौहान 51 लाख की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का भूमि-पूजन का श्रीगणेश करेंगे.

नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर एवं पार्षदों द्वारा घर-घर पहुंचकर लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है. नपाध्यक्ष श्री राठौर ने गत दिनों भाजपा के कार्यकर्ता, नेताओं और पार्षदों की बैठक का आयोजन कर कार्यक्रम को लेकर चर्चा की थी. इसके अलावा समाजजनों और संगठनों से चर्चा की गई है.

नपाध्यक्ष राठौर ने बताया कि 51 करोड़ रुपए के विकास कार्य में सीवेज, डामरीकरण कायाकल्प योजना से नगर की सड़कें, स्विमिंग पूल, जिम और स्टेडियम के कार्य आदि शामिल हैं. उन्होंने बताया कि शहरवासियों को एक दिन छोड़कर पानी की पूर्ति की जा रही है. लेकिन अमृत-2 मिशन के तहत बनने वाली आधा दर्जन से ज्यादा पानी की टंकियों और करीब 105 किमी लंबी पेयजल पूर्ति लाइन बिछने के बाद 20 सालों तक नियमित भरपूर पानी मिलने लगेगा.

 

Next Post

मियावाकी तकनीक से बना ‘माइक्रो फारेस्ट’, रोपे पौधे

Fri Jun 6 , 2025
भोपाल। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर भोपाल मंडल में वृक्षारोपण किया गया. निशातपुरा स्थित मंडल रेलवे चिकित्सालय परिसर में मियावाकी पद्धति से विशेष वृक्षारोपण किया गया. जिसके तहत एक ‘माइक्रो फॉरेस्ट’ (सूक्ष्म वन) की स्थापना की गई, जो सामान्य वृक्षारोपण अभियानों से हटकर एक नवीन और स्थायी हरियाली समाधान […]

You May Like