सीहोर. करोड़ों रुपए के विकास कार्य को गति देने के लिए सीएम डॉ. मोहन यादव, केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को पीजी कालेज में दोपहर को कार्यक्रम में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री डॉ. यादव व श्री चौहान 51 लाख की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का भूमि-पूजन का श्रीगणेश करेंगे.
नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर एवं पार्षदों द्वारा घर-घर पहुंचकर लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है. नपाध्यक्ष श्री राठौर ने गत दिनों भाजपा के कार्यकर्ता, नेताओं और पार्षदों की बैठक का आयोजन कर कार्यक्रम को लेकर चर्चा की थी. इसके अलावा समाजजनों और संगठनों से चर्चा की गई है.
नपाध्यक्ष राठौर ने बताया कि 51 करोड़ रुपए के विकास कार्य में सीवेज, डामरीकरण कायाकल्प योजना से नगर की सड़कें, स्विमिंग पूल, जिम और स्टेडियम के कार्य आदि शामिल हैं. उन्होंने बताया कि शहरवासियों को एक दिन छोड़कर पानी की पूर्ति की जा रही है. लेकिन अमृत-2 मिशन के तहत बनने वाली आधा दर्जन से ज्यादा पानी की टंकियों और करीब 105 किमी लंबी पेयजल पूर्ति लाइन बिछने के बाद 20 सालों तक नियमित भरपूर पानी मिलने लगेगा.
