जबलपुर: भेड़ाघाट सरस्वती घाट में नहाते समय महाराष्ट्र का युवक गुरूवार सुबह डूब गया। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि टूरिस्ट बस पर्यटकों को लेकर भेड़घाट पहुंची थी, तभी हादसा हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोंरो के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेेशन शुरू किया। जिसके बाद उसके शव को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका।जानकारी के मुताबिक टूरिस्ट बस महाराष्ट्र के नागपुर और चंदपुर से यात्रियों को पर्यटक और धामिक स्थलों के दर्शन कराने करीब 40 से अधिक लोगों को लेकर निकली थी।
बस गुरूवार सुबह जबलपुर पहुंची थी। इसके बाद भेड़ाघाट में यात्रियों को घुमाने ले जाया गया था। सभी मैहर, चित्रकूट भी जाने वाले थे लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। भेड़ाघाट में जब पर्यटक नहा रहे थे, तभी नर्मदा नदी में पैर फिसलने से महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिला अंबाडी निवासी ईश्वर मदन 24 वर्ष का सरस्वती घाट में गहरे पानी में चला गया। पर्यटकों में चीख पुकार मच गई। देखते ही देखते ईश्वर डूब गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में ले लिया गया हैं।
