जबलपुर। पाटन थाना अंतर्गत मादा ग्राम के पास अनियंत्रित होकर कार पलट गई हादसे में पिता की मौत हो गई जबकि पुत्र समेत दो घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक मादा ग्राम निवासी सरपंच बेनी प्रसाद 45 वर्षीय एवं उनका 21 वर्षीय पुत्र निखिल यादव एवं 48 वर्षीय रिश्तेदार मुन्ना यादव सकरा गांव गए हुए थे, आज सुबह कार से घर लौट रहे थे तभी कार पलट गई। बेनी प्रसाद की मौत हो गई निखिल यादव एवं मुन्ना यादव घायल हो गए।