
जबलपुर। सिहोरा केशव फिलिंग पेट्रोल पम्प में मोटर सायकल से पहुंचे लुटेरों ने झपट्टा मारकर मोबाइल लूट लिया।
पुलिस ने बताया कि शेख शब्बीर 61 वर्ष निवासी ग्राम मोहसाम ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह केशव फिलिंग पेट्रोल पम्प में चौकीदारी करता है। सुबह लगभग 4-20 बजे उसके मालिक का ड्रायवर संजय सिंह भी पम्प पर था। उसे नींद आ रही थी तो वह पम्प के प्वाइंट पर लेट गया था। संजय सिंह उससे गाने सुनने के लिये मोबाइल लेकर दूसरे पम्प के पास प्वाइंट पर बैठकर गाने सुन रहा था। तभी 2 लड़के जबलपुर तरफ से मोटर सायकल में संजय सिंह के पास आकर पेट्रोल डलवाने के लिये बोले तथा एक लड़का स्कूटी में आकर उसका राउण्ड लगाकर जबलपुर की तरफ मुंह करके स्कूटी खड़ा किया। संजय सिंह ने कहा कि पेट्रोल भरने वाले लड़के सो गये हैं सुबह मिलेगा। तभी मोटर सायकल में बैठे लड़कों ने मोटर सायकल मोड़े तथा मोटर सायकल में पीछे बैठे लड़के ने संजय सिंह से उसका मोबाइल झपटकर मोबाइल लेकर सभी जबलपुर तरफ भाग गये। उसने एवं संजय ने पीछा किया लेकिन पकड़ नहीं पाये, उसका मोबाइल कीमती लगभग 10 हजार रूपये का है, तीनों लड़कों की उम्र लगभग 20-25 वर्ष होगी।
