
सीधी। जिले की ग्राम पंचायत कपुरी कोठार निवासी विधवा अर्चना मिश्रा ने जानलेवा हमले और संपत्ति हड़पने के आरोप में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से न्याय की गुहार लगाई है। उनका भावुक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों का समर्थन भी मिल रहा है। अर्चना ने आरोप लगाया कि 17 मई को जेठ हनुमान प्रसाद मिश्र और उनके परिवार ने किराए के गुंडों से हमला कराया, जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आईं। पुलिस को रिपोर्ट देने के बावजूद केवल एक व्यक्ति पर मामूली मारपीट का मामला दर्ज हुआ।
पीड़िता ने बताया कि आरोपी रोजाना लाठी-डंडे लेकर धमकी देते हैं, जिससे भयभीत होकर वह अपने बच्चों सहित घर छोड़ रिश्तेदार के यहां रह रही हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही और सुरक्षा भी नहीं दे रही। अर्चना ने मुख्यमंत्री से अपील की है कि एक विधवा महिला की पुकार सुनी जाए और उसे न्याय व सुरक्षा दी जाए।
