
दमोह।सिविल वार्ड 7 स्थित एएसआई अजय यादव के घर 28 मई को हुई 14 लाख की चोरी का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी कोई और नहीं, बल्कि एएसआई के मौसी के बेटे आयुष यादव और उसके साथी राहुल सोनी निकले। पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से 12 तोला सोना, डेढ़ किलो चांदी, एक लहंगा और 13,700 रूपये नगद बरामद किए गए हैं। आरोपियों पर मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
