भोपाल।राजधानी में वीर योद्धा महाराणा प्रताप की जयंती धूमधाम से मनाई गई. प्रगतिशील क्षेत्रीय राजपूत संस्था, भोपाल के सदस्यों ने महाराणा प्रताप की वीरता, साहस की गौरव गाथा को याद करते हुए उन्हें नमन किया. हर साल की तरह इस साल भी भोपाल के एमपी नगर इलाके में जयंती कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस अवसर पर क्षत्रिय समाज के लोग बड़ी संख्या में एकत्रित हुए. कार्यक्रम में ठाकुर लाल राजपूत (संरक्षक-), जगदीश सिंह परमार (पूर्व अध्यक्ष), सतीश सिंह राजपूत (अध्यक्ष), ओम प्रकाश सरवर (सचिव), उमाशंकर राजपूत (प्रदेश सहकार्यालय मंत्री भाजयुमो, भोपाल), बंटी सिंह राजपूत (प्रदेश अध्यक्ष-महाराणा सेना, मध्य प्रदेश) वीर सिंह राजपूत (अध्यक्ष महाराणा सेना, जिला भोपाल एवं नरेंद्र सिंह राजपूत (सचिव महाराणा सेना इकाई जिला भोपाल) उपस्थित रहे.
वीरता को नमन, क्षत्रिय समाज ने धूमधाम से मनाई महाराणा प्रताप जयंती
