आर्यन कुमार की डेब्यू फिल्म ‘नफ़रतें’ का पोस्टर रिलीज़

मुंबई, (वार्ता) अभिनेता आर्यन कुमार की डेब्यू फिल्म ‘नफ़रतें’ का पोस्टर रिलीज़ हो गया है।

फिल्म नफरतें के पोस्टर में आर्यन कुमार एक बेहद तीखे और रौबदार लुक में नज़र आ रहे हैं ।कैमरे की तरफ उनकी उभरी हुई पीठ, मुंह में सुलगती सिगरेट, और फ्रेम के आग जैसे रंगों में उभरता ग़ुस्सा ,सब मिलकर एक ज़बरदस्त प्रभाव छोड़ते हैं। टैगलाइन ,नफ़रत की राख से, मोहब्बत उठती है” फिल्म के दिल में छिपे भावनात्मक संघर्ष की झलक देती है।

फिल्म नफ़रतें से आर्यन कुमार बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रहे हैं, और उनके इस प्रभावशाली लुक ने पहले ही फैन्स और सिनेप्रेमियों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। फिल्म में आर्यन के अपोज़िट तनिष्क तिवारी नजर आयेंगी।इस फिल्म का निर्देशन जॉय भट्टाचार्य और उनकी टीम ने किया है, जबकि निर्माण महेंद्र धारीवाल ने किया है ।इस फिल्म का संगीत संजीव चतुर्वेदी ने दिया है और पूरी टीम इस प्रोजेक्ट को एक यादगार सिनेमाई अनुभव बनाने की दिशा में काम कर रही है। ‘नफ़रतें’ इस गर्मियों में सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है।

Next Post

जाह्नवी कपूर ने ‘परम सुंदरी’ टीज़र में बिखेरा जलवा

Fri May 30 , 2025
मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर ने अपनी आने वाली फिल्म ‘परम सुंदरी’ टीज़र में जलवा बिखेर दिया है। जाह्नवी कपूर एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं, इस बार एक ऐसे अवतार में जिसे हमने पहले कभी नहीं देखा। उनकी आने वाली रोमांटिक कॉमेडी परम […]

You May Like