बिरला ब्रासीलिया, ब्राजील में आयोजित होने वाले 11वें ब्रिक्स संसदीय फोरम में भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल का करेंगे नेतृत्व

नयी दिल्ली 29 मई (वार्ता) लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला तीन से पांच जून, 2025 को ब्राजील के ब्रासीलिया में आयोजित होने वाले ग्यारहवें ब्रिक्स संसदीय मंच में भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल (आईपीडी) का नेतृत्व करेंगे।

प्रतिनिधिमंडल में राज्य सभा के उपसभापति श्री हरिवंश; श्री सुरेंद्र सिंह नागर, संसद सदस्य, राज्य सभा; श्री विजय बघेल, संसद सदस्य, लोकसभा; श्री विवेक ठाकुर, संसद सदस्य, लोकसभा; डॉ. शबरी बायरेड्डी, संसद सदस्य, लोकसभा; श्री उत्पल कुमार सिंह, महासचिव, लोकसभा और श्री पी.सी. मोदी, महासचिव, राज्य सभा भी शामिल होंगे।

ग्यारहवें ब्रिक्स संसदीय मंच का समग्र विषय ‘एक अधिक समावेशी और सतत, वैश्विक शासन के निर्माण में ब्रिक्स संसदों की भूमिका’ है।

ब्रिक्स देशों (ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका, सऊदी अरब, मिस्र, संयुक्त अरब अमीरात, इथियोपिया, इंडोनेशिया और ईरान) और आमंत्रित देशों (बेलारूस, बोलीविया, कजाकिस्तान, क्यूबा, नाइजीरिया, मलेशिया, थाईलैंड, युगांडा और उज्बेकिस्तान) के पीठासीन अधिकारी और संसद सदस्य तथा अंतर-संसदीय संघ (आईपीयू) की अध्यक्ष महामहिम सुश्री तुलिया एक्सन मंच की बैठकों में भाग लेंगे।

लोक सभा अध्यक्ष ‘बहुपक्षीय शांति और सुरक्षा आर्किटेक्चर के सुधार के लिए ब्रिक्स संसदों की एकजुटता’ और ‘उत्‍तरदायी और समावेशी कृत्रिम बुद्धिमत्ता के लिए अंतर-संसदीय सहयोग’ पर फोरम को संबोधित करेंगे।

भारतीय प्रतिनिधि मंडल विभिन्न विषयों पर फोरम की विविध बैठकों में अपने विचारों को साझा करेगा।

लोक सभा अध्यक्ष इस अवसर पर प्रतिभागी संसदों के पीठासीन अधिकारियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे।

Next Post

छत्तीसगढ़ कोयला घोटाला, कई आरोपियों की अंतरिम जमानत मंजूर

Thu May 29 , 2025
नयी दिल्ली, 29 मई (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने छत्तीसगढ़ में कथित कोयला लेवी घोटाले के कई आरोपियों की गुरुवार को सशर्त अंतरिम जमानत मंजूर कर ली। न्यायमूर्ति सूर्य कांत और न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता की अंशकालीन कार्य दिवस पीठ ने याचिकाकर्ताओं- सूर्यकांत तिवारी, रानू साहू और सौम्या चौरसिया, समीर विश्नोई और […]

You May Like