
जबलपुर। जिले के किसानों के प्रतिनिधि मंडल ने आज कलेक्टर दीपक सक्सेना से उनके कार्यालय में भेंटकर किसानों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में विशेष रूप से जिले के 400 से अधिक किसानों के धान के लंबित भुगतान, वर्तमान में हुए गेहूँ उपार्जन के भुगतान मे विलम्ब, सिहोरा तहसील के मोहतरा एवं बंधा गांव के अग्नि पीड़ित किसानों को शीघ्र शासकीय सहायता उपलब्ध कराने के साथ ही जिले की सिंचाई/नहर एवं विद्युत की समस्याओं के शीघ्र निराकरण की मांग की गई है।
ज्ञात हो कि धान उपार्जन में भारी भ्रष्टाचार, घोटाले एवं धांधली के चलते अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर एफआईआर दर्ज होने के कारण जिले के लगभग 400 किसानों का धान का भुगतान लंबित है, प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है। भुगतान प्राप्त करने वे दर दर भटक रहे हैं। प्रभारी मंत्री से भी गुहार लगाई गई पर उनकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। वर्तमान में उपार्जित गेहूं के भुगतान में भी अप्रत्याशित विलम्ब हो रहा है। एक एक महीने हो गये अभी तक किसानों का भुगतान लटका है। उपार्जित गेहूं वेयरहाउस के बाहर पड़े होने के कारण, किसानों को भुगतान पर्ची प्राप्त होने के बावजूद भुगतान रोका गया है । यह किसानों के साथ घोर अन्याय है। मोहतरा, बंधा गाँव मे अग्नि दुर्घटना में लगभग 150 एकड़ गेहूँ की फसल, पाइप, डोरी, आदि जल कर खाक हो गई, सेकड़ो पीड़ित किसानों के सामने रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है, उन्हें मुआवजा दिलाने शासन प्रशासन , जन प्रतिनिधि उदासीन है। कोई उनकी मदद के लिए आगे नहीं आ रहा है। प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर से गुहार लगाई की वे भोपाल में शासन से चर्चा कर इन गरीब किसानों को शीघ्र सहायता उपलब्ध कराएं।
जिले की नहरो की हालत बद से बदतर है, बार बार मांग के बाद भी विभाग द्वारा कोई सुधार कार्य नहीं कराया जा रहा है। विभाग द्वारा बजट का रोना रोया जाता है। बिजली प्रदाय मे अलग अलग क्षत्रों के साथ भेद भाव से किसान दुखी है। प्रतिनिधि मंडल में भारत कृषक समाज के, के. के. अग्रवाल, जे आर गायकवाड, सुभाष चंद्रा, रामकिशन पटेल, जितेंद्र देसी, अनिल चिले, रामगोपाल पटेल, संजय जैन, रामेश्वर अवस्थी, हर नारायण राजपूत, सुशील जैन, मुकेश पटेल, अशोक पटेल, पवन जैन, खड़क सिंह पटेल, शंभू पटेल, नलिन शर्मा आदि उपस्थित थे।
