तीन तलवारबाज पकड़ाए 

जबलपुर। भेड़ाघाट पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से 3 तलवार जप्त की गई।

भेड़ाघाट थाना प्रभारी श्रीमति पूर्वा चौरसिया ने बताया ने बताया कि झिन्ना मोहल्ला आमाहिनौता में घेराबंदी कर शेख मुबीन 22 वर्ष निवासी कबाड़ी मोहल्ला आमाहिनौता को पकड़ा गया। जिसके कब्जे से तलवार जप्त की गई। इसी प्रकार धुआंधार रोड में दबिश दी देते हुये आरोपी अजय झारिया 21 वर्ष निवासी पंचवटी भेड़ाघाट को तलवार सहित पकड़ा गया। इसी प्रकार स्वर्गद्वारी रोड़ भेड़ाघाट में दबिश दी देते हुये आरोपी आकाश बर्मन 23 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 2 भेड़ाघाट को तलवार सहित पकड़ा गया।

Next Post

तूने मेरे पिता को जेल पहुॅचाया, कहते हुए मार दी चाकू

Wed May 28 , 2025
जबलपुर। तूने मेरे पिता को जेल पहुॅचाया है, बहुत होशियार बनता है, आज जान से खत्म कर देते हैं, ये कहते हुए बदमाश ने एक युवक को चाकू से गोद दिया। वारदात गोहलपुर थाना क्षेत्र में हुई। पुलिस के मुताबिक यशु नीखरा 28 वर्ष निवासी शांतिनगर गोहलपुर ने बताया कि […]

You May Like