
जबलपुर। भेड़ाघाट पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से 3 तलवार जप्त की गई।
भेड़ाघाट थाना प्रभारी श्रीमति पूर्वा चौरसिया ने बताया ने बताया कि झिन्ना मोहल्ला आमाहिनौता में घेराबंदी कर शेख मुबीन 22 वर्ष निवासी कबाड़ी मोहल्ला आमाहिनौता को पकड़ा गया। जिसके कब्जे से तलवार जप्त की गई। इसी प्रकार धुआंधार रोड में दबिश दी देते हुये आरोपी अजय झारिया 21 वर्ष निवासी पंचवटी भेड़ाघाट को तलवार सहित पकड़ा गया। इसी प्रकार स्वर्गद्वारी रोड़ भेड़ाघाट में दबिश दी देते हुये आरोपी आकाश बर्मन 23 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 2 भेड़ाघाट को तलवार सहित पकड़ा गया।
