इंजीनियर का कहना : किसी ने काला जादू किया, दिमाग से खेल रहा

*एएसपी ने कार्रवाई का आश्वासन देकर कहा- अच्छे डॉक्टर को भी दिखा लेना*

ग्वालियर। मंगलवार को हुई जनसुनवाई में पुलिस के पास एक अजीब मामला पहुंचा है। बाइक शोरूम में बतौर मैनेजर पदस्थ एक इंजीनियर ने अपने ऊपर काला जादू करने का आरोप लगाया है।

इंजीनियर का कहना है कि कुछ लोग बीते दो साल से उसके दिमाग से खेल रहे हैं। वह जो सोचता है उनको पता चल जाता है। वो लोग मेरे दिमाग में मेरे रिश्तेदारों, देवी-देवताओं, दोस्तों के लिए गंदे पिक्चर और विचार पैदा करते हैं।

इंजीनियर ने कहा कि मेरे घर के पास ही एक बाड़ा है। वहां कुछ लोग शराब पीते हैं। एक दिन मैंने उनको मेरे मन के अंदर की बातें करते हुए सुना। अब कुछ दिन से यह लोग मेरे मन में आत्महत्या की बातें भर रहे हैं।

पुलिस को कुछ नाम बताकर मदद मांगी है। एएसपी ने मदद का आश्वासन दिया है। साथ ही अच्छे डॉक्टर से भी संपर्क करने के लिए कहा है।

उपनगर मुरार बारादरी चौराहा के पास मीरा नगर निवासी रजत कुमार गुप्ता इलेक्ट्रॉनिक्स से इंजीनियरिंग पास आउट हैं। अभी वह खुद को एक बुलेट के शोरूम में बतौर मैनेजर पदस्थ बताते हैं। रजत ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में चल रही जनसुनवाई में पहुंचकर अपनी शिकायत की है। जब पुलिस अधिकारी को अपना शिकायती आवेदन दिया तो पुलिस अधिकारी भी आश्चर्य में पड़ गए। रजत कुमार ने बताया कि तंत्र-मंत्र करने वाला व्यक्ति मेरे रिश्तेदारों, दोस्तों और देवी-देवताओं के संबंध में गलत, गंदे पिक्चर और विचार मेरे मन में भरता है। जिससे मैं और मेरा पूरा परिवार बदनाम हो रहे हैं। यह व्यक्ति 2 साल से मुझे परेशान कर रहा है। मेरे घर के पास बाड़ा है जहां अंधेरे में लोग शराब पीते हैं। वहां बैठे लोगों पर मुझे संदेह है। एक बार नशे में वह वही बोल रहे थे जो मेरे मन में भेजते हैं। इंजीनियर ने बताया कि दो सप्ताह से मैं सो नहीं पाया हूं। मेरे कानों में आत्महत्या की बात कह रहे हैं। मुझ पर खुदकुशी का दबाव डाल रहे हैं। अब आरोपियों पर कार्रवाई के लिए मुझे पुलिस की मदद चाहिए। मुझे जिन पर संदेह है उनको उठाकर कड़ी पूछताछ की जानी चाहिए।

*जिनके नाम बताए उनसे पूछताछ करेगी पुलिस*

एएसपी निरंजन शर्मा का कहना है कि एक युवक ने शिकायत की है कि कोई उसके मन से खेल रहा है। उसे शक है कि उसके मन की बात वह पढ़ रहा है। उनके नाम भी बताए हैं। पहले संबंधित थाना को उन लोगों से पूछताछ के लिए कहा है। साथ ही युवक को अच्छे डॉक्टर से परामर्श लेने के लिए सलाह दी गई है।

Next Post

एनसीआरटी ‘आपरेशन सिंदूर’ पाठ्यक्रम में शामिल करने पर कर सकती है विचार: प्रधान

Tue May 27 , 2025
नयी दिल्ली, 27 मई (वार्ता) केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को इतिहास के पाठ्यक्रम में शामिल करने पर विचार कर सकती है। श्री प्रधान ने यहां शिक्षा क्षेत्र पर एनडीटीवी टीवी चैनल के सम्मेलन में चर्चा […]

You May Like