सीधी: ब्यौहारी-सीधी मार्ग पर चमराडोल के समीप देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। यह हादसा बोलेरो और कार के आमने-सामने से भिड़ जाने से हुआ जिसमें बुढ़ार निवासी अंकित शर्मा और बसंत सिंह की जान चली गई।
घायलों को ब्यौहारी और मझौली स्वास्थ्य केंद्रों में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह सड़क हादसा दरम्यानी रात लगभग 12:30 बजे हुआ जब तेज रफ्तार बोलेरो और कार आमने-सामने टकरा गईं। अंकित शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य घायलों को पुलिस की मदद से जननी वाहन द्वारा सीएचसी मझौली लाया गया।
जननी वाहन चालक की लापरवाही बनी मौत का कारण-
घटना के बाद बसंत सिंह और सुनील विश्वकर्मा को गंभीर अवस्था में मझौली अस्पताल लाया गया था। हालांकि सुनील की मौत हो चुकी थी जबकि डॉक्टर द्वारा बसंत सिंह को जिला अस्पताल रेफर किया गया लेकिन जननी वाहन चालक ने घायल को ले जाने से इंकार कर दिया।
बताया गया कि लगभग डेढ़ घंटे तक बसंत सिंह वाहन में ही तड़पते रहे और वहीं दम तोड़ दिया। ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर और पुलिस जवान घायल को ले जाने की गुहार लगाते रहे लेकिन जननी वाहन चालक मोबाइल में व्यस्त रहा और किसी की बात नहीं सुनी। उसकी इस हठधर्मिता और घोर लापरवाही ने एक घायल की जान ले ली।
