अहमदाबाद (वार्ता) गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने रविवार को कहा कि दबाव वाली परिस्थितियों में हमने पावरप्ले में ही मैच गवां दिया।
आज यहां चेन्नई सुपर किंग से मिली 83 रनों की हार के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि मुझे लगता है कि हमने पावरप्ले में ही मैच गंवा दिया था। उसके बाद हमारी टीम वापसी नहीं कर पाई। दबाव वाली परिस्थितियों में हमे शांत रहना चाहिए था लेकिन आज के मैच में हम ऐसा नहीं कर पाए।
उन्होंने कहा कि बीच के ओवरों में हमेशा कम रन देने होते हैं। हालांकि पिछले कुछ मैचों में हम बीच के ओवरों के दौरान गेंदबाजी करते हुए, विपक्षी टीमों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। आने वाले मैचों के लिए हमारी टीम का मूड काफी अच्छा है। मैंने मोहाली में काफी क्रिकेट खेला है। एकबार फिर से वहां जाना, मेरे लिए अच्छा ऐहसास है।
गुजरात टाइटंस के लिए यह हार परेशानी का सबब बन सकती है। अब उन्हें अंक तालिका में शीर्ष दो में पहुंचने के लिए दूसरे मैचों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा।
