जबलपुर। खमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बिरनेर नहर के पास एक 17 वर्षीय किशोरी की पत्थर पटक कर हत्या का मामला सामने आया है, आसपास के लोगों ने इसकी सूचना खमरिया थाना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही का शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल रवाना किया है। बताया जा रहा है कि नाबालिग थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पिपरिया के पास आने वाले ग्राम आमखोर की निवासी बताई जा रही है।