सराफा व्यापारी से फिल्मी स्टाईल में लूट

नलखेड़ा।शुक्रवार रात को दुकान बंद कर घर जा रहे सराफा व्यापारी के साथ नगर के बल्डावदा मार्ग पर अज्ञात बदमाशों ने लोहे के सरिये से हमला कर सोने-चांदी के आभूषणों से भरा बेग लूट लिया. हादसे में घायल व्यापारी को उपचार के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया. बता दें द्वारा अज्ञात 4 बदमाश सोनी से करीब 30 से 35 किलो चांदी के जेवर, 200 ग्राम सोना व 50 हजार रुपए नकद, इस प्रकार कुल 20 से 25 लाख रुपए की लूट कर फरार हो गए हैं. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. साथ ही सीसीटीवी कैमरों की फुटैज खंगाली जा रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे.पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित हुआ है। व्यापारी संघ ने थाने पहुंचकर 48 घंटे में गिरफ्तारी की मांग की है।

इनका कहना है

एसपी के निर्देशन में अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं. जो अलग-अलग दिशाओं में काम कर रही है. जल्द ही आरोपियों का खुलासा किया जाएगा. अनिल कुमार मालवीय, टीआई, नलखेड़ा

Next Post

अनुविभागीय अधिकारी विजय डेहरिया ने पेड़ के नीचे बैठकर लगाई चौपाल

Sat May 24 , 2025
बीना। अनुविभागीय अधिकारी विजय डेहरिया ने गांव पहुंचकर पेड़ के नीचे बैठकर आम जनता की शिकायतों को सुना और निराकरण करने का प्रयास भी किया। शिकायतें सुनने के बाद पांच पंचायतों के एक दर्जन से ज्यादा ग्रामीणों की शिकायतें सुनी। इनमें से उन्होंने 10 शिकायतों का मौके पर निराकरण किया। […]

You May Like