अपने अगले बड़े प्रोजेक्ट के प्री-प्रोडक्शन की तैयारियों के लिये हैदराबाद पहुंचे एटली

मुंबई(वार्ता) दक्षिण भारतीय फिल्मों के जानेमाने निर्देशक एटली अपने अगले बड़े प्रोजेक्ट के प्री-प्रोडक्शन की तैयारियों के लिये हैदराबाद पहुंच गये हैं।ब्लॉकबस्टर मास एंटरटेनर फिल्में देने वाले मशहूर निर्देशक एटली हाल ही में हैदराबाद पहुंचे हैं, जहां वह अपने अगले बड़े प्रोजेक्ट ‘एए26एक्सए6’ के प्री-प्रोडक्शन की तैयारियों की शुरुआत कर रहे हैं। इस फिल्म में लीड रोल में ‘आइकन स्टार’ अल्लू अर्जुन होंगे। इसे फिल्म को पावरहाउस बैनर सन पिक्चर्स प्रोडयूस कर रहा है। यह फिल्म एक विज्ञान-फाई थीम पर आधारित एक्शन प्रोजेक्ट बताई जा रही है।

यह पहली बार है जब एटली और अल्लू अर्जुन एक साथ किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं, और इस जोड़ी ने पहले ही देशभर में जबरदस्त हलचल मचा दी है। फिल्म को लेकर जो क्रेज बना है, वह साफ तौर पर सोशल मीडिया पर दिखाई दे रहा है। फैन्स बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं कि यह दमदार जोड़ी पर्दे पर क्या धमाका करने वाली है।एटली के हैदराबाद एयरपोर्ट पर पहुंचने का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो चुका है। इस क्लिप को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है और फैन्स कॉमेंट सेक्शन्स और फैन पेजों पर जमकर अटकलें लगा रहे हैं।अब जबकि प्री-प्रोडक्शन पूरी रफ्तार में है, # एए26एक्सए6 भारतीय सिनेमा की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक बनती जा रही है।

Next Post

कैबिनेट सचिवालय में भर्ती का विज्ञापन फर्जी

Sat May 24 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली (वार्ता) कैबिनेट सचिवालय ने स्पष्ट किया है कि उसने फील्ड अस्सिटेंट के पद पर भर्ती के लिए कोई विज्ञापन नहीं दिया है।सचिवालय ने शुक्रवार देर रात एक वक्तव्य जारी कर कहा कि उसके संज्ञान में […]

You May Like