एंजेलो मैथ्यूज जून में टेस्ट क्रिकेट से लेंगे संन्यास

कोलंबो 23 मई (वार्ता) श्रीलंका के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज जून में बंगलादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे।

 

एंजेलो मैथ्यूज ने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया मंच पर अपने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा कि वह सीमित ओवरों की क्रिकेट के लिए जब भी देश को जरुरत होगी वह उपलब्ध रहेंगे। मैथ्यूज को एक साल से अधिक समय से किसी भी सीमित ओवर मैच के लिए श्रीलंका टीम में शामिल नहीं किया गया है। गॉल में होने वाला यह आगामी टेस्ट उनके टेस्ट करियर का 119वां और अंतिम मुकाबला होगा।

 

उन्होंने एक्स पर लिखा, “मेरे प्रिय मित्रो और परिवार, दिल से धन्यवाद और अनगिनत यादों के साथ, अब टेस्ट क्रिकेट से विदाई लेने का समय आ गया है। श्रीलंका के लिए खेलना मेरे लिये बड़े सम्मान की बात है। जब भी मैंने राष्ट्रीय जर्सी पहनी, उस देशभक्ति की भावना का कोई मुकाबला नहीं है। क्रिकेट ने मुझे सब कुछ दिया और मैं इसके लिए हमेशा आभारी रहूंगा।”

 

मैथ्यूज ने 2009 में टेस्ट क्रिकेट में पर्दापण किया था और तब से वह श्रीलंकाई टीम का अभिन्न हिस्सा रहे हैं। मैथ्यूज ने 34 टेस्ट मैचों में श्रीलंका के लिये कप्तानी की है। इसमें 2014 में हेडिंग्ले में मिली ऐतिहासिक जीत शामिल है। इस मैच की दूसरी पारी में 160 रनों की यादगार पारी खेली थी।

 

उन्होंने 118 टेस्ट मैचों में 8167 रन बनाए हैं। श्रीलंका की ऑल-टाइम लिस्ट में कुमार संगकारा (12,400) और महेला जयवर्धने (11,814) के बाद तीसरे स्थान पर है। उन्होंने अब तक 16 टेस्ट शतक बनाये हैं। उनका टेस्ट औसत 44.62 रहा।

Next Post

स्टेडियम का नहीं बदला नाम, खेल परिसर को दिया नया नाम : अग्रवाल

Fri May 23 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email देहरादून, 23 मई (वार्ता) उत्तराखंड के विभिन्न समाचारपत्र, सोशल मीडिया पर राज्य के विभिन्न स्टेडियमों का नाम परिवर्तित किए जाने संबंधित समाचार का खेल निदेशालय ने खंडन किया है। खेल विभाग के अपर निदेशक अजय कुमार अग्रवाल […]

You May Like