स्टेडियम का नहीं बदला नाम, खेल परिसर को दिया नया नाम : अग्रवाल

देहरादून, 23 मई (वार्ता) उत्तराखंड के विभिन्न समाचारपत्र, सोशल मीडिया पर राज्य के विभिन्न स्टेडियमों का नाम परिवर्तित किए जाने संबंधित समाचार का खेल निदेशालय ने खंडन किया है।

खेल विभाग के अपर निदेशक अजय कुमार अग्रवाल ने शुक्रवार को विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि खेल विभाग द्वारा किसी भी स्टेडियम का नाम नहीं बदला गया है। केवल सम्पूर्ण खेल परिसर को नाम दिया गया हैअबजिसमें स्थापित विभिन्न खेल अवस्थापना सुविधाओं के जो नाम पूर्व से प्रचलित है, वे यथावत् रहेंगे।

श्री अग्रवाल के अनुसार, खेल विभाग के अन्तर्गत, जनपद देहरादून के रायपुर, जनपद हरिद्वार के रोशनाबाद, जनपद ऊधमसिंह के रूद्रपुर एवं जनपद नैनीताल के हल्द्वानी में स्थित गोलापार खेल परिसर में निर्मित की गयी अवस्थापना सुविधाओं की पहचान तथा आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं के दृष्टिगत प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों एवं आगुन्तकों को आयोजन स्थलों की पहचान को ध्यान में रखते हुये रायपुर खेल परिसर देहरादून का नाम रजत जयंती खेल परिसर, गौलापार खेल परिसर हल्द्वानी का मानसखंड खेल परिसर, रूद्रपुर खेल परिसर ऊधमसिंह नगर का शिवालिक खेल परिसर तथा रोशनाबाद खेल परिसर हरिद्वार का नाम योग स्थली खेल परिसर किया गया है।

विज्ञप्ति में स्पष्ट किया गया है कि रजत जयंती खेल परिसर के अन्तर्गत निर्मित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, रायपुर देहरादून, राजीव गांधी अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट सोसाइटी एवं अन्य सभी अवस्थापनाओं तथा मानसखंड खेल परिसर हल्द्वानी के अन्तर्गत निर्मित इंदिरा गांधी अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम एवं स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स सोसाइटी, हॉकी ग्राउण्ड, तरणताल, मल्टीपरपज हॉल एवं अन्य सभी अवस्थापना, शिवालिक खेल परिसर ऊधमसिंह नगर के अन्तर्गत निर्मित मनोज सरकार स्टेडियम, मल्टीपरपज हॉल, वेलोड्रम एवं अन्य सभी अवस्थापनाओ के साथ योगस्थली खेल परिसर हरिद्वार के अन्तर्गत निर्मित वंदना कटारिया हॉकी स्टेडियम, मल्टीपरपज हॉल, तरणताल एवं अन्य सभी अवस्थापना सुविधाओं का नाम पूर्ववत रखा गया है। इनमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Next Post

इजरायली सेना ने गाजा पट्टी में 75 से भी अधिक आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया

Fri May 23 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email यरुशलम, 23 मई (वार्ता) इजरायली वायुसेना ने पिछले 24 घंटों के दौरान समूची गाजा पट्टी में आतंकवादियों के 75 से भी अधिक ठिकानों पर हमला किया है। इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) ने शुक्रवार को यहां जारी बयान […]

You May Like