
शहडोल। जिले के जयसिंहनगर तहसील के राजस्व विभाग में पदस्थ बाबू योगेंद्रमणि द्विवेदी को रकवा में पेड़ पौधे चढ़ाने की ऐंवज में 3 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया है। पूरे मामले की शिकायत फरियादी सत्येंद्र कुमार कुशवाहा ने लोकायुक्त में की थी जिस पर लोकायुक्त रीवा की 12 सदस्यों की टीम गठित कर आज तहसीलदार के कार्यालय से बाबू को रिश्वत की दूसरी किस्त ₹3 हजार लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। कार्यवाही अभी प्रचलन में है।
