इंदौर: लसूडिया पुलिस ने विवादास्पद कार्टून बनाने वाले हेमंत मालवी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। उनके खिलाफ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, पीएम नरेंद्र मोदी और भगवान शिव पर आपत्तिजनक कार्टून और टिप्पणी करने का आरोप है।फरियादी एमपी हाई कोर्ट के अधिक्ता विनय जोशी जो कि सुदामा नगर में रहते है ने लसूडिया थाने पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज करवाई।
पुलिस ने हेमंत मालवी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। एमपी हाई कोर्ट के अधिक्ता विनय जोशी ने बताया कि में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का सेवक स्वयं सेवक भी हु। मैं इस्कॉन मंदिर मैं भगवान श्री कृष्ण के दर्शन करने गया था। वहां से बाहर निकाला तो मोबाइल पर हेमंत मालवी नमक फेसबुक आईडी देखी जिसकी टाइम लाइन पर कुछ इमेज अपलोड की गई है।
यह सभी आरएसएस संगठन के विरुद्ध और भड़काने के लिए जानबूझकर प्रसारित की गई है। जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस के स्वयंसेवक का आपत्तिजनक कार्टून शेयर किए गए हैं और मेरे आराध्य भगवान शिव पर टिप्पणी भी की गई। इसी के चलते मैंने कार्टूनिस्ट हेमंत मालवी के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।
