इंदौर: इंदौर जिले में 60 से ज्यादा सहकारी सोसायटियों के पंजीयन निरस्त करने की कार्रवाई चल रही है. सहकारिता विभाग ने यह फैसला किया है. पंजीयन निरस्त करने के पीछे कारण यह है कि वर्षों से सोसायटियों में कोई गतिविधि नहीं हो रही है.सहकारिता विभाग द्वारा एक बड़ा फैसला लिया गया है, जिसमें पिछले कई वर्षों से बंद पड़ी सहकारी सोसायटियों के पंजीयन निरस्त किए जाएंगे. यह वह संस्थाएं है जो दुग्ध, क्रेडिट और वृक्ष क्षेत्र में सहकार गतिविधियों बढ़ाने को लेकर रजिस्टर्ड की गई थी.
सहकारिता विभाग द्वारा बताया जाता है कि जिन संस्थाओं में 10 वर्ष या उससे अधिक समय में कोई गतिविधि नहीं की गई या की जा रही है. ऐसी सभी संस्थाओं के पंजीयन निरस्त करने का निर्णय लिया गया है. जानकारी के अनुसार उप आयुक्त सहकारिता विभाग कार्यालय में ऐसी बंद पड़ी संस्थाओं की सूची बना ली गई है. करीब 60 से ज्यादा संस्थाओं के पंजीयन अगले कुछ दिनों में निरस्त करने की कार्रवाई कर दी जाएगी.
इनका कहना है..
प्रभारी सहकारिता उपायुक्त डॉ. मनोज जायसवाल ने बताया कि करीब 75 से ज्यादा संस्थाओं सूची बनी है, जिसमें 60 से ज्यादा संस्थाओं में पिछले दस वर्षो से कोई गतिविधि संचालित नहीं की जा रही है अथवा बंद पड़ी है. ऐसी संस्थाओं को विधिवत कारवाई करके पंजीयन निरस्त कर दिए जाएंगे.
