भीषण आँधी ने भिंड में मचाया तांडव

भिंड: जिले के लहार, रौन मिहोना, दबोह आलमपुर सहित सहित समूचे क्षेत्र में देर रात भयंकर आंधी आने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया, तेज आंधी में लोगों के घर की छत व खुले मे रखा सामान हवा में उड़ गया। सड़कें सूनी हो गईं।
नौतपा में भी हो सकती है बारिश
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि, 21 मई को अरब सागर में एक साइक्लोन सर्कुलेशन सक्रिय हुआ है, जो कर्नाटक के तटीय क्षेत्र में टकराएगा. यह आज 22 मई को कम दबाव के क्षेत्र में परिवर्तित होकर गुजरात की तरफ बढ़ेगा. इसके कारण एक बार फिर चंबल क्षेत्र में तेज बारिश का दौर शुरु होगा. इस दौरान धूल भरी आंधी भी चलेगी. इससे अधिकतम तापमान में भी गिरावट होगी. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि नौतपा के दौरान 25 मई से 2 जून के बीच में भी मध्य ग्वालियर चंबल में बारिश हो सकती है.
इन शहरों में पारा 40 पार
चंबल के कुछ हिस्सों में भले ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है, तेज आंधी चल रही है. इसके बावजूद तापमान में कोई अंतर नहीं आया है. हालांकि मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले दो दिनों में तापमान में गिरावट होगी. 15 शहरों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया. इनमें खजुराहो में 43.8 डिग्री, ग्वालियर का 43.7 डिग्री, गुना 43.4 डिग्री, शिवपुरी 43 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.

Next Post

PM आज MP के छह रेलवे स्टेशन के नए भवन का लोकार्पण करेंगे

Thu May 22 , 2025
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज मध्यप्रदेश के छह रेलवे स्टेशनों कटनी साउथ, श्रीधाम, नर्मदापुरम, शाजापुर, सिवनी और ओरछा में अमृत भारत योजना के तहत विकसित नए स्टेशन भवनों का लोकार्पण करेंगे। 86 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बने इन स्टेशनों में सौंदर्य, सुविधा और संस्कृति का अनूठा समन्वय […]

You May Like