ग्वालियर में पत्रकार निर्माण फैक्ट्री का पर्दाफाश

 

*दो से ढाई लाख रुपए लेकर बना रहे थे पत्रकार*

ग्वालियर। ग्वालियर के रहने‌ वाले यूनुस खान नामक कथित फर्जी पत्रकार ने शहर के ही कुछ भोलेभाले युवाओं को पत्रकार बनाने और उन्हें पत्रकार कोटे से प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी को अंजाम दे दिया। इसका खुलासा तब हुआ जब पीड़ित युवा अपनी गुहार लेकर‌‌ ग्वालियर एसपी के पास पहुँचे।

फर्जी पत्रकार ने गरीब लोगों को अपनी बातों में फंसाकर उन्हें आईडी कार्ड देकर पत्रकार बना दिया, इतना ही नहीं आधा दर्जन गरीब लोगों को पत्रकार कोटे से फ्लैट दिलाने के नाम पर 13 लाख से अधिक रुपए भी ठग लिए। जब पैसे देने के बाद भी फ्लैट नहीं मिले तो इस फर्जीवाड़े का खुलासा हो गया। जिसकी शिकायत लेकर फरियादी एसपी की जनसुनवाई में पहुंचे और धोखाधड़ी की शिकायत की। वही पुलिस अधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

एएसपी गजेंद्र वर्धवान ने फरियादियों की शिकायत पर आरोपी यूनुस खान के खिलाफ कोतवाली और जनकगंज थाना प्रभारियो को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। पुलिस अधिकारी का कहना है आरोपी के खिलाफ जल्द ही ठोस कार्यवाई की जाएगी।

Next Post

दस हजार के इनामी आरोपी को विजयनगर पुलिस ने हिमाचल से दबोचा

Wed May 21 , 2025
शादी का झांसा देकर महिला से संबंध बनाकर ऐंठे थे दो लाख नव भारत न्यूज   इंदौर. विजयनगर पुलिस ने एक फरार चल रहे दस हजार रुपए के इनामी आरोपी को हिमाचल प्रदेश से दबोच कर इंदौर ले आई. आरोपी ने एक महिला को शादी का झांसा देकर उससे संबंध […]

You May Like