अशोकनगर: जिले में प्रशासनिक कसावट लाने के लिए कलेक्टर आदित्य सिंह लगातार सख्त रुख अपनाए हुए हैं। सोमवार को हुई समीक्षा बैठक में उन्होंने लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों पर वेतन राजसात, नोटिस और निलंबन जैसी कार्यवाही की।
गौशालाओं में लापरवाही पर वेतन राजसात:
गौशालाओं के निरीक्षण प्रतिवेदन समय पर न भेजने और निरीक्षण में लापरवाही बरतने पर उप संचालक पशु चिकित्सा विभाग मनीष व्यास का 7 दिन का वेतन राजसात करने के निर्देश दिए गए।
स्वास्थ्य अधिकारी और कृषि अधिकारी को नोटिस:
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अलका त्रिवेदी को एम्बुलेंस संचालन में शिकायतों पर कार्यवाही न करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। वहीं खाद वितरण की निगरानी में लापरवाही पर उप संचालक कृषि विभाग अमित सिंह भदौरिया को भी नोटिस थमाया गया।
सहकारी बैंक अधिकारियों पर भी सख्ती:
खाद वितरण की योजना न होने और जानकारी न देने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमल मकासरे तथा नोडल अधिकारी मोन्टू विन्दल को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए तत्काल जवाब मांगा गया।
शाला बंद मिलने पर शिक्षक निलंबित:
निरीक्षण के दौरान शासकीय प्राथमिक विद्यालय खामपुरा बंद मिलने और शिक्षक दीपक रघुवंशी की अनुपस्थिति पर उन्हें तत्काल निलंबित कर दिया गया।
कलेक्टर सिंह ने स्पष्ट किया कि शासकीय कार्यों में लापरवाही और अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
