जबलपुर: पनागर रिलायंस पैटोलपंप में मंगलवार को एक तेज रफ्तार कार चालक ने वृद्ध को कुचल दिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल को उपचार के लिए पनागर अस्पताल ले जाया गया। हालत नाजुक देख डॉक्टर ने मेडिकल रेफर कर दिया गया जहां घायल को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं कार चालक फरार हो गया।
पुलिस के मुताबिक दीपक कुमार सेन 24 वर्ष निवासी ग्राम निपनिया ने सूचना दी कि मंगलवार सुबह 11 बजे अपनी मोटर सायकिल एमपी 20 जेड डी 6614 से निपनिया से पनागर आया था, उसके साथ बडे पिता प्रकाश सेन थे।
रिलायंस पैटोलपंप में पैट्रोल डलवा रहा था तभी कार क्रमांक एमपी 20 जेड जे 2433 का चालक लापरवाही पूर्वक चलाते हुये पैट्रोलपंप के पास खडे उसके बडे पिता प्रकाश सेन को टक्कर मार दिया, जिन्हें उपचार के लिए पनागर अस्पताल ले कर पहुंचा, जहॉ से जबलपुर रेफर कर दिया गया मेडिकल कालेज पहुंचने पर दोपहर लगभग 1 बजे बडे पिता प्रकाश सेन 60 वर्ष को मृत घोषित कर दिया।
