मेरा निलंबन समाप्त करो, वर्ना अन्य दोषियों को भी करो निलंबित

सीहोर. साहब मुझे बिना सूचना के करीब डेढ़ साल पहले निलंबित कर दिया है, आज तक मैं निलंबित ही चल रहा हूं. अधिकारियों का कहना है कि संस्था की जांच प्रभावित न हो इसके लिए मुझे निलंबित किया है, लेकिन संस्था की जांच भी पूरी हो गई और मेरे साथ जो कर्मचारी थे वे नौकरी कर रहे हैं. उन्हें निलंबित नहीं किया गया है. या तो उन्हें भी निलंबित किया जाए, नहीं तो मुझे भी बहाल किया जाए.

यह पीड़ा जनसुनवाई में पहुंचकर बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति सिराड़ी के सहायक प्रबंधक ने बताई. उन्होंने अपने साथ के पांच अन्य कर्मचारी प्रबंधक भारत सिंह, पर्यवेक्षक लक्ष्मीनारायण, समिति प्रबंधक जगदीश शर्मा, पर्यवेक्षक रामेश्वर मंडलोई और प्रबंधक रामसिंह वर्मा को भी निलंबित करने की मांग की है.

Next Post

आर्या परियोजना के अंतर्गत “यूथ इंटरफ़ेस” का आयोजन

Wed May 21 , 2025
गोविंदनगर।कृषि विज्ञान केंद्र गोविन्दनगर में “विश्व मधुमक्खी दिवस” के अवसर पर आर्या परियोजना के अंतर्गत एक दिवसीय “यूथ इंटरफ़ेस” का आयोजन किया गया जिसमे आर्या परियोजना के सभी कंपोनेंट के 60 युवाओ ने सहभागिता की कार्यक्रम में आर्या परियोजना के नोडल अधिकारी ब्रजेश कुमार नामदेव ने विश्व मधुमक्खी दिवस के […]

You May Like